- गुणवत्ता व समयबद्धता पर जोर, रोजाना फोटोग्राफ सहित प्रगति रिपोर्ट मांगी गई
हल्द्वानी। कुमाऊँ मंडल की सड़कों को आगामी 31 अक्टूबर तक हर हाल में गड्ढामुक्त करने के निर्देश देते हुए आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत ने सड़कों की स्थिति को लेकर अधिकारियों से सख्त नाराजगी जताई। शुक्रवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में आयोजित समीक्षा बैठक में आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, पीएमजीएसवाई और नगर निगमों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी सड़क मार्गों की मरम्मत पूरी कर ली जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन की प्रगति रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित प्रस्तुत की जाए और कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयुक्त रावत ने मंडल के सभी जिलों में खंडवार प्रगति की जानकारी ली और हल्द्वानी, रुद्रपुर तथा काशीपुर नगर निगम क्षेत्रों में चल रहे गड्ढामुक्त सड़क कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दीपावली से पूर्व नगरीय क्षेत्रों की सभी प्रमुख और आंतरिक सड़कों को गड्ढामुक्त करना सुनिश्चित किया जाए, ताकि त्योहारों के दौरान नागरिकों को सुगम यातायात सुविधा मिल सके।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मुख्य मार्गों के साथ-साथ ग्रामीण सड़कों को भी प्राथमिकता के आधार पर सुधारा जाए और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बजट की मांग शासन को भेजी जाए। बैठक में मुख्य अभियंता नैनीताल ने बताया कि जनपद नैनीताल और उधमसिंह नगर में 343 किलोमीटर लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 162 किलोमीटर सड़कें गड्ढामुक्त की जा चुकी हैं। इसी प्रकार अल्मोड़ा क्षेत्र में 1027 किलोमीटर लक्ष्य के सापेक्ष 480 किलोमीटर सड़कें सुधारी गई हैं। पीएमजीएसवाई द्वारा 635 किलोमीटर लक्ष्य में से 102 किलोमीटर कार्य पूरा किया जा चुका है, जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने ज्यूलिकोट–भवाली, काशीपुर–रामनगर और नैनीताल मार्गों पर कार्य प्रगति पर बताया। नगर निगम हल्द्वानी की नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि निगम क्षेत्र में 25 किलोमीटर लक्ष्य में से 4 किलोमीटर आंतरिक सड़कों को गड्ढामुक्त किया गया है, जबकि यूयूएसडीए द्वारा 217 किलोमीटर में से 180 किलोमीटर सड़क मार्ग सुधारे जा चुके हैं। काशीपुर में 11.78 किलोमीटर लक्ष्य में से 4.5 किलोमीटर और रुद्रपुर में 10.77 किलोमीटर लक्ष्य में से 1.5 किलोमीटर सड़कें गड्ढामुक्त की गई हैं।

आयुक्त रावत ने कहा कि दीपावली से पहले सभी विभाग और एजेंसियां युद्धस्तर पर काम करें, अधिक मशीनरी लगाई जाए और वरिष्ठ अधिकारी स्वयं स्थलीय निरीक्षण करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि 31 अक्टूबर की तय समयसीमा अंतिम है इसके बाद किसी भी विभाग की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। बैठक में मुख्य अभियंता लोनिवि नैनीताल पी.एस. बृजवाल, मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई मोहम्मद आरिफ खान, अधीक्षण अभियंता एनएच हरीश चंद्र पांगती, नगर आयुक्त हल्द्वानी ऋचा सिंह, रुद्रपुर नरेश दुर्गापाल, काशीपुर रविंद्र सिंह सहित अन्य जनपदों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।






