
नैनीताल। जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के मामलों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में तल्लीताल पुलिस ने एक वाहन स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसने अपनी स्कूटी किराए पर देकर नाबालिगों को वाहन चलाने की अनुमति दी थी।तल्लीताल थानाध्यक्ष रमेश बोरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने डांट चौराहे पर चेकिंग के दौरान दो नाबालिगों को टैक्सी स्कूटी पर मल्लीताल की ओर जाते हुए रोका। पूछताछ में पता चला कि दोनों 16 वर्षीय छात्र हैं और उन्होंने स्कूटी को ₹500 प्रतिदिन किराए पर लिया था।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्कूटी को सीज कर दिया और ₹36,000 का चालान न्यायालय में भेजा। इसके साथ ही, वाहन स्वामी कुनाल रैशवाल पुत्र मोहन राम, निवासी बिरला विद्या मंदिर के पास, मल्लीताल के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 199A के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नाबालिगों को वाहन चलाने देना एक गंभीर अपराध है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है। एसएसपी मीणा ने अभिभावकों और नागरिकों से अपील की है कि वे नाबालिगों को वाहन चलाने की अनुमति न दें। यह न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे उनकी और दूसरों की जान भी खतरे में पड़ सकती है। सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।