हल्द्वानी। नैनीताल-लालकुआं और नैनीताल-कालाढूंगी मार्गों पर परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई। अभियान में कुल 53 वाहनों के चालान काटे गए और 26 ई-रिक्शा को नियम विरुद्ध संचालन के आरोप में सीज कर दिया गया। आरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. गुरदेव सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना और यातायात नियमों के पालन को सख्ती से लागू करना था। चेकिंग अभियान के दौरान मोटरसाइकिल, टैक्सी, मैक्सी और भारी वाहनों पर कर, सीट बेल्ट, रिफ्लेक्टर नंबर प्लेट, हेलमेट और परमिट शर्तों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की गई।
चेकिंग अभियान का नेतृत्व परिवहन कर अधिकारी गोविंद सिंह ने किया। उनके साथ सहायक उप निरीक्षक रामचंद्र, गिरीश कांडपाल, प्रवर्तन पर्यवेक्षक चंदन सुप्याल, चंदन देला, अरविंद ह्यांकि और गोदान सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने प्रभावी भूमिका निभाई। यह कार्रवाई नेशनल और स्टेट हाईवे पर नियम विरुद्ध संचालन रोकने के लिए की गई, जिसमें खासतौर पर ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ सख्ती बरती गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर और सख्त कदम उठाए जाएंगे।