हल्द्वानी। बनभूलपुरा पुलिस ने लाइन नम्बर 16 स्थित कब्रिस्तान से चोरी हुआ गेट बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और विवेचना की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सगीर अहमद निवासी काबुल का बगीचा, इंदिरानगर ने कब्रिस्तान से कुछ लड़कों को कब्रिस्तान के पुराना लोहे का गेट को चोरी कर उसे बेचने के लिए ले जाते हुए देखा।
पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की। पुलिस ने जांच के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी हुए गेट को बरामद कर लिया है। बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी ने कहा कि मामले में एक को गिरफ्तार किया गया है और आगे विवेचना की जा रही है।