हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। उत्तराखंड में पांचवें विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में बहुमत आने के बाद अब नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। अभी नये विधानमंडल के नेता अथवा मंत्री परिषद के सदस्यों के नाम निश्चित नहीं होने के बावजूद, उनके शपथ ग्रहण समारोह का स्थान रविवार को घोषित कर दिया गया।
देर शाम भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर संगठन महामंत्री अजेय कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में शपथ समारोह को भव्य और दिव्य बनाने के लिये विचार विमर्श किया गया। समारोह में आम नागरिकों को भी आमंत्रित करने का निश्चय किया गया। इसलिये स्थानीय परेड मैदान में सम्पूर्ण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। दूसरी ओर, नेता विधानमंडल दल चुने जाने के लिये अभी तक इसकी बैठक की तिथि निश्चित नहीं हो सकी है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक और मीनाक्षी लेखी को सह पर्यवेक्षक के रूप में पार्टी हाईकमान ने मनोनीत किया हुआ है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें