हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को एक बार फिर प्रश्नकाल के दौरान सभी तारांकित प्रश्नों के जवाब निर्धारित समय के भीतर प्रस्तुत किये गये। इस पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सभी विधायकों को सदन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सहयोग करने हेतु आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी मंत्रियों ने भी पूरी तैयारी के साथ प्रश्नों का जवाब देकर सदस्यों को संतुष्ट किया। उन्होंने इसके लिए भी मंत्री परिषद का आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि श्री अग्रवाल के विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद 25 बार विधानसभा सत्र के दौरान, प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के तारांकित प्रश्नों के निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत उत्तर पेश किये गये।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें