रुद्रपुर। विजिलेंस टीम की कार्यवाही एवं कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने पर एसएसपी ऊधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने उपनिरीक्षक मोहन सिंह बोरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया हैं। बता दें कि उपनिरीक्षक मोहन सिंह बोरा द्वारा फरियादी से पैसों की मांग की गई थी।

एसएसपी ऊधम सिंह नगर
एसएसपी उधम सिंह नगर ने पूर्व में भी निरीक्षण, मासिक अपराध गोष्ठी में सभी अधिकारियो/कर्मचारियों को फरियादी/वादी/शिकायतकर्ताओ से किसी भी प्रकार के प्रलोभन की मांग से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई थी। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि उपनिरीक्षक मोहन सिंह बोरा द्वारा किया गया यह कृत्य अत्यंत अशोभनीय है। जिसके चलते उसके विरुद्ध दीर्घ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी, जिसमे बर्खास्तगी तक की सजा होगी।
