हल्द्वानी। उत्तराखंड में हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। इसकी बानगी हल्द्वानी में देखने को मिली। तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित पिकअप ने रास्ते मे आए दो ऑटो और एक बाइक को टक्कर मारकर कई लोगो को घायल कर दिया। जिनका उपचार चल रहा है। फिलहाल पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक तेज़ रफ़्तार पिकअप संख्या यूके 04 सीसी 0167 का चालक अनियंत्रित तरीके से इंदिरा नगर रेलवे फाटक की ओर से बरेली रोड नवीन मंडी की ओर जा रहा था। पिकअप ने रास्ते मे आये दो ऑटो संख्या यूके 04 टीए 7936 एवं यूके 04 टीए 5874 और बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें लगभग छः लोग घायल हुए हैं। जिनका पास ही में स्थित निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।