इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) उत्तराखंड के प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को इटावा स्थित उनके पैतृक गांव सैंफई में श्रृद्धांजलि अर्पित की। सोमवार को श्री यादव का निधन होने के बाद उनके पार्थिव शरीर को सैंफई में लाया गया था।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे मुलायम सिंह यादव का विगत दिवस सोमवार लगभग सवा आठ बजे गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। उनका पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से सैंफई लाया गया, जहां आज मंगलवार को दिन में तीन बजे उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।
जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को सैंफई स्थित मेला पंडाल में दर्शनार्थ रखा गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा करते हुए देश के वरिष्ठ समाजवादी नेता का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान से किये जाने का फैसला किया है।