हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी परिसर में क्रिकेट खेलने के दौरान पूर्व छात्रों एवं बाहर से आए युवकों के बीच में हुई भिड़त में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी हरबंस सिंह ने बताया कि आज शाम एमबीपीजी कॉलेज परिसर में क्रिकेट खेल रहे छात्रों एवं बाहर से आए युवकों के बीच मे झगड़ा हो गया था, जिसमें घायल छात्र से अभी मैंने अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि मामले के संबंध में एक तहरीर प्राप्त हुई है, जिसमें सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन भी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत अवश्य ही कार्यवाही की जाएगी।