हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में दो छात्रों के गुटों के बीच शाम के समय भिड़त हो गई, जिसमें कुछ छात्रों को काफी चोट आई है। बताया जा रहा है कि आज 16 अगस्त मंगलवार को शाम के समय एमबीपीजी कॉलेज में पूर्व छात्र संघ के छात्र कॉलेज परिसर में क्रिकेट खेल रहे थे, की इसी बीच 15-20 युवक कॉलेज परिसर में आए और किसी बात को लेकर छात्रों और युवकों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। लड़ाई में दो छात्र के काफी चोट आई है, जिन्हें नैनीताल रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया तथा अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ में हल्द्वानी, उत्तराखंड समेत देश देशांतर की खबरों को स्थान दिया जाता है। साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और जन सरोकारों की घटनाओं पर भी फोकस किया जाता है। "ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर" वाले सिद्धांत को अपनाते हुए निष्पक्ष खबरों को स्थान देने का प्रयास जारी रहता है।