संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव का बिगुल फूक चुका है, ऐसे मे आज हल्द्वानी विधानसभा सीट पर उत्तराखंड समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव शोएब अहमद ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरा। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 प्रोटोकोल के तहत निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन पत्र सौंपा।
इस अवसर पर सपा प्रत्याशी शोएब अहमद ने कहा कि हल्द्वानी विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी का कई सालो से वजूद रहने के बावजूद भी विकास के नाम पर जनता को बांटने का कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि 59 विधानसभा हल्द्वानी में आज भी मालिकाना की हक को लेकर लोग लड़ाई लड़ रहे हैं और दोनों दलों के लोगों ने 21 सालों में उन्हें मालिकाना हक नहीं दिला पाए है।
शोएब ने कहा कि समाजवादी पार्टी आज यूपी में उभर कर सामने आ रहें है, उसी प्रकार आने वाले समय में भी उत्तराखंड की जनता समाजवादी पार्टी को अपना आशीर्वाद देगी और 2022 विधानसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी उत्तराखंड में 70 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चोरगलिया रोड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में पहुँचे शोएब का सपा कार्यकर्ताओं के जोर शोर से स्वागत किया गया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें