संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनैतिक दलों ने ज्यादातर अपने अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिए हैं, इसी क्रम में विगत दिवस कांग्रेस पार्टी के द्वारा अपने 11 ओर उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री संध्या डालाकोटी को अपना उम्मीदवार बना है।
वही आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों के द्वारा उनके आवास पर पहुँचकर साध्य डालाकोटी का जोरो शोरो से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सांध्य ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी लालकुआं से इस बार विधानसभा चुनाव में सीट यकीनन जीतेगी। उन्होंने कहा कि हमें सभी वर्गों का समर्थन प्राप्त है तथा भारतीय जनता पार्टी की महंगाई व अन्य क्षेत्रों में काम ना करने की बात लेकर हम जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज सबसे पहले में लालकुआं विधानसभा से कांग्रेस के बाकी दावेदारों के साथ व्यक्तिगत मिल कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने उन लोगों के पास जाऊंगी, जिससे कि कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाया जा सके।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें