संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। मौसम खराब होने के बाद भी 59 विधानसभा हल्द्वानी से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शोएब अहमद ने अपना जनसंपर्क अभियान जारी रखा। शोएब अहमद ने गोपाल मंदिर, नई बस्ती, ताज मस्जिद, इन्दिरा नगर ठोकर, छोटी रोड, पप्पू का बगीचा मोहम्मदी मस्जिद आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क करते समय जनता से साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान लोगो ने जगह-जगह उनका स्वागत किया एवं फूल मालाये पहनाई।
जनसंपर्क करते समय शोएब ने कहा कि यदि जनता उन्हें चुनती है, तो सम्पूर्ण हल्द्वानी में बिना किसी भेदभाव के वो विकास कार्य करेंगे। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ बाबू पेंटर, अनीस अहमद, आदिल, प्रदेश सचिव ज़ियाउद्दीन कुरेशी, नगर अध्यक्ष अख्तर अली, मो फैयाज, शहज़ाद, विष्णु, मो शोएब खान, मो इरशाद आदि साथ रहे ।
वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शोएब अहमद के लिए मूसलाधार बारिश में भी पत्नी एवं बेटियों ने अन्य महिलाओं के साथ मिलकर जनसंपर्क किया। बारिश में भीगते हुए सभी महिलाओं ने मलिक का बगीचा, नई बस्ती, इंदिरा नगर क्षेत्रों में शोएब अहमद के लिए जनता से वोटों की अपील की और साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें कामयाब करने के लिए लोगों से आग्रह किया।
बारिश में भीगते हुए लोगों ने उन्हें अपार स्नेह प्रेम से नवाजा और उनके गले में फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। शोएब अहमद के लिए जनता ने दिलो जान से उन्हें विजयी बनाने के लिए संकल्प लिया। जनसंपर्क करते समय अब्दुल्लाह कुरेशी, अनीस अहमद, हैदर अली आमिर ज़मा,नेहा ज़ियाउद्दीन, सोनम जियाउद्दीन, हिना जियाउद्दीन, खुशी ,मुस्कान ,एवं जीशान साथ में रहे ।
इधर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी कार्यकर्ता सैयद फरहान का जन्मदिन समाजवादी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बड़े ही धूमधाम एवं ज़ोरशोर से मनाया। जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शोएब अहमद ने सैयद फरहान के साथ मिलकर बर्थडे केक काटा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डिंपल पांडे, इमरान, सैयद आवेज़ अहमद, युवजन सभा के प्रदेश सचिव अनम मलिक, अरीब, दानिश, हिमांशु पांडे, काशान सैयद, शाहिद हुसैन, नोमान खान, जुनैद कुरेशी, हैदर आदि ने साथ में मिलकर जन्म दिन की खुशियां बाटी ।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें