हल्द्वानी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री, स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी के प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी के कार्यालय, 17-आजाद नगर, हल्द्वानी में सपा कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सपा प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने मुलायम सिंह यादव जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर की। इसके बाद एक शोक सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने मुलायम सिंह यादव के योगदान और व्यक्तित्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव जैसा नेता सदियों में एक ही बार जन्म लेता है। उनके नेतृत्व और योगदान ने देशभर में समाज के हर वर्ग के लिए एक महत्वपूर्ण प्रभाव छोड़ा है।
मतीन सिद्दीक़ी ने बताया कि मुलायम सिंह यादव को “नेता जी” के रूप में जाना जाता था, और यह उपाधि स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस के बाद केवल उन्हें ही मिली। उन्होंने कहा कि नेता जी उत्तराखंड के सबसे बड़े हितैषी थे और उनके मुख्यमंत्री काल में उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों के लिए विशेष आरक्षण की योजना बनाई थी, जो विरोध के कारण पूरी नहीं हो सकी। उन्होंने मुलायम सिंह यादव की रक्षा मंत्री के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका का भी उल्लेख किया, जहां उन्होंने शहीद सैनिकों के सम्मान और उनके परिवारों के कल्याण के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए। उनके कार्यकाल के दौरान सैनिकों के शवों को सम्मान के साथ उनके घर भेजा जाता था और उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होता था।
सभा के अंत में सिद्दीक़ी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी के अधूरे सपनों को पूरा करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से अखिलेश यादव जी के नेतृत्व को मजबूती देने का आह्वान किया।शोक सभा में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सोमपाल मोरया, जावेद मिकरानी, अलीम अंसारी, उमैर मतीन, इस्लाम मिकरानी, रेहान मलिक, संजय गुप्ता, आसिम सिद्दीक़ी, अनवर हुसैन, ज़ाहिद ख़ान, दीपक अग्रवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।