संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उपनल कर्मियों की माँग का समर्थन करते हुए पीसीसी सचिव और हल्द्वानी क्षेत्रीय संघर्ष समिति संयोजक ललित जोशी ने सिटी मैजिस्ट्रेट हल्द्वानी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को प्रेषित किया।
ज्ञापन में उन्होंने सरकार से याचिका वापस लेने और उपनल कर्मियों को स्थाई करने सहित डिप्लोमा फरमेसिस्ट आदि को नियुक्ति देने हेतु ज्ञापन दिया।
ज्ञात हो की अपनी मांगों को लेकर उपनलकर्मी देहरादून में धरने पर बैठे हैं।
उन्होंने सरकार पर उपनल कर्मचारियो से वादा खिलाफी का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि रोज़गार के नाम पर उपनलकर्मी को डबल इंजन की सरकार ने महज फुटबाल बना कर रख दिया है।दो करोड़ रोज़गार देने वाली डबल इंजन क़ी सरकार उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद अपने ही कर्मियों को सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी लगा कर नौकरी में रोड़ा अटका रही है।
उपनल महासंघ का पूर्ण समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में जमीन अश्मान का फर्क है। साड़े चार वर्ष तक नौकरी के नाम पर युवाओं को छलने वाली सरकार और उसके मंत्री चुनावी वर्ष में बेलगाम भोपू की तरह आस्वासन की रेवडीया बाँट रहे हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें