चंपावत/पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चंपावत में दो अलग-अलग घटनाओं में साढ़े पांच किलोग्राम से अधिक चरस के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार चंपावत के लोहाघाट और एसओजी की टीम को मुखबिर से बड़ी मात्रा में चरस तस्करी की सूचना मिली। इसके बाद टीम ने देवराड़ी बैंड पर अपना जाल बिछा लिया। तस्करों को इसकी भनक नहीं लग पायी और पुलिस के जाल में फंस गये। तस्करों से 3.735 किलोग्राम चरस बरामद हुई। चारों के खिलाफ लोहाघाट थाना में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में अनुज कुमार निवासी, मोहल्ला डालचंद थाना पीलीभीत उप्र, सिराज अहमद निवासी मोहल्ला यारखान न्यूरिया हुसैनपुर, थाना न्यूरिया, भरत सिंह निवासी मोहल्ला वल्लभनगर, थाना सुनगढ़ी, जिला पीलीभीत, उप्र और राजबीर सिंह निवासी मोहल्ला छत्रपति शिवाजी कालोनी, थाना सुनगढ़ी जिला पीलीभीत शामिल हैं। इधर एक अन्य घटना में पिथौरागढ़ पुलिस ने भी दो तस्करों से 1.908 किलोग्राम चरस बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम योगेश सिंह जेठा निवासी घटधार, धारचूला और महेश सिंह तितियाल निवासी ग्राम कालिका धारचूला हाल निवासी भोटिया पड़ाव धारचूला शामिल हैं।
आरोपियों के खिलाफ धारचूला में मामला दर्ज करके जांच की जा रही है। आरोपी पहाड़ी क्षेत्रों से चरस तस्करी कर तराई बेचने के लिये ले जा रहे थे।