रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के कुंडा में उत्तर प्रदेश पुलिस की दबिश के दौरान हुई गोलीबारी में महिला की मौत के मामले पुलिस ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। काशीपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंद्रमोहन सिंह की अगुवाई में गठित दल में कुल 18 पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया है। काशीपुर के कुंडा थाना के अंतर्गत भरतपुर गांव में विगत 12 अक्टूबर को उप्र पुलिस की दबिश के दौरान गोलीबारी की घटना सामने आयी थी। जिसमें ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख की पत्नी की गोली लगने के बाद मौत हो गयी थी। बताया जा रहा है कि उप्र पुलिस के 10-12 जवान 50 हजार रूपये के कथित इनामी बदमाश को पकड़ने के लिये भरतपुर गांव आयी थी। इस दौरान पुलिस को आशंका थी कि आरोपी बदमाश ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख के घर में छिपा है। दबिश के दौरान हुई गोलीबारी में महिला की मौत हो गयी। साथ ही उप्र पुलिस के तीन जवान भी घायल हो गये।
इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया था। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ हत्या व अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया। वहीं पता चला कि उप्र की रामपुर पुलिस की ओर से भी इस घटना के विरोध में आरोपियों के खिलाफ ठाकुरद्वारा में दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। उधमसिंह नगर पुलिस के एसएसपी मंजूनाथ टीएस के निर्देश पर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये एसपी चंद्रमोहन सिंह की अगुवाई में 18 सदस्यीय एसआईटी का गठन कर लिया है। इस टीम में एक पुलिस क्षेत्राधिकारी, दो निरीक्षक के अलावा दो एसओजी प्रभारी, चार उप निरीक्षक व नौ सिपाही शामिल किये गये हैं। इस घटना के बाद उप्र व उत्तराखंड पुलिस में आमने सामने आ सकती है। उधमसिंह नगर पुलिस पर इस मामले के खुलासे के लिये भारी दबाव है। उसी के तहत इस कदम को देखा जा रहा है