हल्द्वानी। शहर की सीवर व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एडीबी सहायतित हल्द्वानी परियोजना के अंतर्गत पीलीकोठी चौराहे से नीम चौराहे तक गहरी सीवर लाइन बिछाने का निर्माण कार्य 20 जनवरी 2026 से शुरू किया जाएगा। यह कार्य शहरी विकास विभाग की परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीआईयू), यूयूएसडीए हल्द्वानी द्वारा कार्यदायी संस्था मैसर्स बीआईपीएल–डीआरए जेवी, अहमदाबाद के माध्यम से कराया जाएगा। निर्माण कार्य के दौरान संबंधित मार्ग पर चौपहिया और भारी वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा, जिससे यातायात प्रभावित होने की संभावना है।
प्रशासन और परियोजना प्रबंधन ने आम जनता से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और निर्माण कार्य के सुचारु एवं समयबद्ध संपादन में सहयोग प्रदान करें। परियोजना प्रबंधक कुलदीप सिंह ने कहा कि यह कार्य शहर के दीर्घकालीन विकास और बेहतर सीवर प्रबंधन के लिए अत्यंत आवश्यक है। जन सहयोग से कार्य को तय समय में पूरा किया जाएगा, जिससे भविष्य में नागरिकों को स्वच्छ और बेहतर बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिल सके।






