हल्द्वानी। कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने व इससे बचाव के उपायों को प्रसारित करने के लिए प्रतिवर्ष विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिवस के माध्यम से कैंसर रोग से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने एवं इस रोग के उन्मूलन के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में सोमवार 5 फरवरी को राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के स्वामी राम कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान संस्थान द्वारा मेडिकल कॉलेज के लेक्चर थियेटर में कैंसर जागरूकता के संबंध में सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य कैंसर संस्थान निदेशक डा0 कैलाश चन्द्र पांडे ने कैंसर रोग की बीमारी की पहचान, लक्षण व रोकथाम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। डा0 के0सी0 पांडे ने कहा कि लाइफस्टाइल में बदलाव, बीमारी के शुरूआती लक्षण को पहचान कर व जांच कर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को मात दी जा सकती है। सेमिनार में स्वामी राम कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान संस्थान के चिकित्सकों ने कैंसर के लक्षण, जांच एवं उपचार पर विस्तृत जानकारी दी।
चिकित्सकों ने कैंसर के प्रकार, लक्षण, कैंसर के क्या-क्या कारण होते है, आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। कहा कैंसर के लक्षण दिखायी देने पर समय से स्क्रीनिंग जांच कर कैंसर पर काबू पाया जा सकता है। महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाने के लिए लिए मैमोग्राफी की सलाह दी। कैंसर जंाच के लिए पेप स्मियर, कोलोनोस्कोपी, कोन बीम सी0टी0 आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। कैंसर के उपचार में दवाईयों, कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। कैंसर से बचाव हेतु शारीरिक गतिविधि, पौष्टिक आहार लेने, एल्कोहॉल व तंबाकू के सेवन से दूर रहने की सलाह दी। सेमिनार में डा0 जी0एस0 तितियाल चिकित्सा अधीक्षक, डा0 के0सी0 पांडे निदेशक राज्य कैंसर संस्थान, डा0 उमेश, डा0 साधना अवस्थी, डा0 हरीशंकर पांडे डा0 निर्दोष पंत, डा0 ललित मोहन, डा0 जलज गौड़, डा0 नलिन गौड़, डा0 हेम चन्द्र भट्ट समेत रेजीडेण्ट चिकित्सक व एम0बी0बी0एस0, पीजी, नर्सिंग के छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।