- कर्तव्यनिष्ठा और नेतृत्व क्षमता का मिला सम्मान, SDRF परिवार ने दी बधाई
देहरादून। SDRF के सहायक सेनानायक शांतनु पराशर को वरिष्ठता के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक (DySP) से अपर पुलिस अधीक्षक (Addl. SP) पद पर पदोन्नत किया गया। सोमवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में पुलिस महानिरीक्षक, SDRF, अरुण मोहन जोशी ने उनके कंधे पर अशोक स्तंभ अलंकरण सुशोभित कर उन्हें सम्मानित किया।
समारोह के दौरान IG जोशी ने उन्हें मिठाई खिलाकर नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि पदोन्नति केवल सम्मान नहीं, बल्कि यह कर्तव्यनिष्ठा, दक्षता और नेतृत्व क्षमता का व्यापक विस्तार है। उन्होंने विश्वास जताया कि एडीशनल एसपी शांतनु पराशर अपनी कार्यकुशलता, अनुभव और प्रभावी निर्णय क्षमता से SDRF की कार्यप्रणाली को और मजबूत एवं परिणाम-केंद्रित बनाएंगे। कार्यक्रम में उपसेनानायक शुभांक रतूड़ी भी उपस्थित रहे। पदोन्नति पर पूरे SDRF परिवार ने शांतनु पराशर को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।






