
उत्तरकाशी। कुमारड़ा में डम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने डम्पर के नीचे दबे चालक को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा। एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार यूए 07 वाई 0121 रेेत से लदा डम्पर अनियंत्रित होकर स्यांसु पूल के पास कुमारड़ा में हादसे का शिकार हो गया। सूचना पर चिन्यालीसौड़ से एसडीआरएफ के हेड कांस्टेंबल मनोज चैहान के नेतृत्व में टीम ने डम्पर के नीचे दबे चालक किशन थापा निवासी देहरादून को अस्पताल पहुंचाया।
