टनकपुर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चंपावत विधानसभा के टनकपुर में एक स्कूटी के पहाड़ी से आये मलबे की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार टनकपुर निवासी दुर्गादत्त पांडे का पुत्र योगेश पांडे रविवार को अपने साथी संजू तिवारी के साथ स्कूटी से सफर कर रहे थे। इसी दौरान टनकपुर- ठूलीगाड़- जौलजीबी मार्ग पर चरण मंदिर के समीप उनकी स्कूटी पहाड़ी से आये मलबे की चपेट में आ गयी और खाई में समा गयी।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुटे और दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने योगेश पांडे को मृत घोषित कर दिया। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे हायर सेंटर भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक टनकपुर के होटल मैनेजमेंट संस्थान का निदेशक था। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश चंद्र गहतोड़ी समेत तमाम लोगों ने इस घटना पर गहरा दुःख जताया है।