
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक स्कूटी अनियंत्रित होकर पोल से टकरा कर सड़क से नीचे गिर गई। दुर्घटना में स्कूटी सवार एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया गया, जहां दोनों का उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा क्षेत्र के इंदिरानगर की रहने वाले सायमा, आफरीन और शोएब एक स्कूटी पर सवार होकर घर से गौलापार की ओर निकले थे। रास्ते में खान भाइज रेस्टोरेंट के पास स्कूटी पोल से टकरा गई और सड़क से नीचे गिर गई। दुर्घटना में सायमा की दुःखद मृत्यु हो गई, जबकि आफरीन और शोएब का बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है।
