नैनीताल। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपॉकर घिल्डियाल ने कहा कि शासनादेश संख्या-951/xvll-2/22-1(27)/2019 दिनॉक 29 जुलाई, 2022 में दिये गये प्राविधानों के अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, ई०बी०सी० (आर्थिक रूप से पिछडा वर्ग) एवं दिव्यांग वर्ग की समस्त पूर्वदशम / दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के छात्रवृत्ति आवेदनों का पोर्टल पर नवीन (Fresh) पंजीकरण एवं विगत वर्ष के पात्र छात्रवृत्ति आवेदनों के नवीनीकरण (Renewal) करवाने एवं विद्यालयों/शिक्षण संस्थानों द्वारा पंजीकृत आवेदनों का ऑनलाईन सत्यापन करने हेतु एवं सम्बन्धित संस्थान द्वारा ऑन लाईन आवेदनों को अग्रसारित करने हेतु राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (https://scholarships.gov.in) दिनांक 06 दिसम्बर, 2023 से 31 दिसम्बर, 2023 तक खोला गया है। चल वित्तीय वर्ष हेतु ऑन लाईन आवेदन करने हेतु छात्र निम्न बिन्दुओं का विशेष ध्यान रखें।
- छात्र/छात्राओं का बैंक खाता आधार सिडिंग (Aadhar Seeding) होना आवश्यक है, तभी भारत सरकार द्वारा डी०बी०टी० के माध्यम से छात्रवृति धनराशि प्रेषित की जायेगी।
- पहली बार में छात्र द्वारा अपलोड किये जाने वाले दस्तावेजों में कमी रहने पर सूचना दी जायेगी। छात्र द्वारा सूचना के बावजूद सही दस्तावेज अपलोड नही करने पर छात्रवृति से वंचित होगा पडेगां।
- कार्यालय द्वारा समस्त निजी कालेजो / संस्थानों को पन्त्र प्रेषित किया गया है कि सभी निजी कालेज विश्वविधालय से चल वित्तीय वर्ष 2023-24 की संबद्धता प्रमाण पत्र कार्यालय को उपलब्ध कराये। कालेज द्वारा संबद्धता प्रमाण पत्र उपलब्ध न कराये जाने पर छात्रों को छात्रवृति से वंचित रहेना पड़ेगा। जिसके लिये जिम्मेदार स्वयं शिक्षण संस्थान होगें। वर्ष 2022-23 भी कालेज द्वारा संबद्धता प्रमाण पत्र उपलब्ध न कराये जाने पर जनपद में लगभग 3000 छात्र-छात्राओं को छात्रवृति धनराशि से वंचित रहना पडा।
- पोर्टल के ऑनलाईन आवेदन पत्र के फील्ड में छात्र/छात्रा द्वारा छात्र/छात्रा का गृह जनपद भरा जायेगा।
- ऑन लाईन आवेदन करने वाले छात्र/छात्राये आवेदन पत्र मे अपने आधार नम्बर, बैंक की जानकारी, आई०एफ०एस०सी०, बैंक खाता संख्या को ध्यान पूर्वक भरे। छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र में अंकित नाम तथा बैंक खाते में अंकित खाता धारक का नाम समान होना आवश्यक है।