हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/लालकुआं। हल्दूचौड़ में विगत दिनों चेन स्नेचिंग की घटना के मामले को सुलझाते हुए लालकुआं पुलिस ने तीन अभियुक्तों को अपनी हिरासत में लिया है, साथ ही अभियुक्तों के कब्जे से लूटी हुई चेन व एक बाइक बरामद हुई हैं।
आपको बताते चले कि विगत दिनों हल्दूचौड़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिंगल फार्म क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया था।
जिसके क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया।
वही मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पीआईपी गेट के पास से तीन अभियुक्तों को एक मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तलाशी के दौरान तीनों अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई चेन बरामद की हैं।
साथ ही पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वहां चेन स्नेचिंग में लूटी गई चेन को बेचने जा रहे थे।
पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने अपने नाम गुड्डू पासवान पुत्र मोहन पासवान निवासी लालकुआं, विष्णु प्रसाद पासवान पुत्र राकेश व अनूप कुमार पुत्र नारायण कुमार निवासी थाना आनंदपुर किच्छा बताया है।
वही पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं प्रमोद शाह ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को लालकुआं के वीआईपी गेट के समीप पुलिस टीम ने पकड़ा है, जिनके खिलाफ सम्बंधित धाराओ तहत मुकदमा पंजीकृत किया।
साथ ही उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों को अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। जिसके आधार पर अभियुक्तों अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में कोतवाल संजय कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहतास सिंह, उप निरीक्षक अजेन्द्र प्रसाद, उप निरीक्षक कृपाल सिंह, उप निरीक्षक मनोज कुमार, उप निरीक्षक चन्द्रशेखर जोशी, कांस्टेबल तरुण मेहता, कांस्टेबल रमेश नाथ, कांस्टेबल दयाल नाथ शामिल थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें