हल्द्वानी। गौलापार बाईपास रोड ट्रंचिंग ग्राउंड के सामने स्थित परिवहन की भूमि पर खड़े वाहनों और बग्गियों को हटाने का फरमान परिवहन विभाग ने जारी किया हैं। नियत तिथि तक वाहन एवं बुग्गी ना हटाए जाने पर कार्यवाही की भी चेतावनी दी गई है। आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी ने कहा कि गोला बाईपास रोड स्थित परिवहन विभाग की भूमि पर सम्भागीय परिवहन कार्यालय चालक प्रशिक्षण संस्थान तथा ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, ऐसे में भूमि पर खड़े वाहनों एवं बग्गियों के कारण निर्माण कार्य में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। उन्होंने 30 मई तक हटा वाहनों और बग्गियों को हटाने की बात कही है, और नियम समय तक वाहनों एवं बग्गियों को नही हटाने पर जब्तीकरण की चेतावनी दी।
गौरतलब है कि कुमाऊँ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में परिवहन विभाग कुमाऊँ का पहला ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने जा रहा है। परिवहन अपनी भूमि पर ट्रेनिंग स्कूल के साथ-साथ परिवहन कार्यालय का भी निर्माण करा रहा है। बता दें कि शहर की आबादी के कारण हल्द्वानी का आरटीओ कार्यालय छोटा हो गया है, तथा वहां पर वाहनों की टेस्टिंग के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं है। जिसको देखते हुए पूर्व में शासन से इसकी अनुमति मांगी गई थी। बताया जा रहा है कि कुमाऊं मंडल का यह पहला परिवहन विभाग का अपना ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल होगा, जो पूरी तरह से हॉस्टल फैसिलिटी से युक्त होगा, यहां ड्राइविंग ट्रेनिंग लेने वाले रहकर ट्रेनिंग ले सकेंगे।