- रेल प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग शांतिपुरी समपार संख्या 46 से होकर आवागमन की अपील की, असुविधा के लिए खेद जताया
बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के पंतनगर और किच्छा रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित गोल गेट समपार संख्या 47/बी को 21 मई की रात से 22 मई की सुबह तक सड़क यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद किया जाएगा। रेलवे प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार यह समपार, जो किमी संख्या 57/13-14 पर स्थित है, बुधवार रात 9 बजे से गुरुवार सुबह 6 बजे तक रबराइजेशन कार्य के चलते बंद रहेगा। रेलवे ने सड़क उपयोगकर्ताओं को सूचित किया है कि इस अवधि में आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में समपार संख्या 46/स्पेशल, शांतिपुरी का उपयोग किया जाए।
रेलवे प्रशासन ने संभावित असुविधा के लिए खेद जताते हुए जनता से सहयोग की अपील की है। गौरतलब है कि पहले यह कार्य 19-20 मई की रात निर्धारित था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे उस दिन नहीं किया जा सका। अब इसे 21 मई की रात को अंजाम दिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह कार्य यातायात सुरक्षा और सुगमता को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि के दौरान वैकल्पिक मार्ग अपनाकर रेलवे के इस आवश्यक कार्य में सहयोग करें।









