हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी के बहुचर्चित रेलवे प्रकरण अब दिन प्रतिदिन ज़ोर पकड़ रहा है। प्रशासन की टीम ने आज गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण कर बाहर से आने वाली फोर्स की रहने की व्यवस्था का जायज़ा लिया। बता दें कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र की रेलवे भूमि प्रकरण में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने रेलवे भूमि पर रह रहे लोगो को हटाने के निर्देश दिए थे। जिसमें बाहर से भी फोर्स आनी है, जिसकी रहने की व्यवस्था के लिए प्रशासन जुट गया है।

उपजिलाधिकारी हल्द्वानी।
उपजिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद फोर्स की रहने की व्यवस्था के लिए आज अंतरष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नैनीताल अशोक कुमार, उपजिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार, नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ऋचा सिंह, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी हरबंस सिंह, तहसीलदार हल्द्वानी संजय कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी भवाली नितिन लोहनी, क्षेत्रीय अधिकारी लालकुआं अभिनव चौधरी, थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक, व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।