हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी का बहुचर्चित रेलवे प्रकरण अब दिन प्रतिदिन ज़ोर पकड़ रहा है। मामले में अब एआईएमआईएम ने भी अपना दखल दे दिया है। वही बीते दिन बुधवार को भी जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के जनरल सेक्रेटरी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल सत्यग्रह स्थल पर पहुँचा और अपना समर्थन एवं पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।
बता दें कि ऑल इंडिया मजलिस ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन उत्तराखंड के अध्यक्ष नय्यर काज़मी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर कहा कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा, इंदिरा नगर में रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो काफी दशकों से निवास करते हैं। जिनको अवैध बताकर रेलवे ने लगभग साढ़े चार हज़ार परिवारों को ध्वस्त करने जा रही है।

वही एआईएमआईएम प्रदेशाध्यक्ष नय्यर काज़मी ने दूरभाष पर बताया कि हल्द्वानी के रेलवे प्रकरण से पीड़ित लोगों के साथ मजलिस पूर्ण रूप से खड़ी है। उन्होंने कहा कि बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब की रेलवे प्रकरण मामले में पूरी नज़र है, तथा उन्होंने रेलवे प्रकरण से संबंधित काग़ज़ भी मांगे हैं, जोकि उन्हें लोगों की मदद से उपलब्ध करा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बैरिस्टर साहब जल्द दिल्ली आ रहे हैं, जहाँ उनसे रेलवे प्रकरण को लेकर वार्ता की जाएगी।