हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी 10 फरवरी को उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमायूं ने जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
पार्टी प्रवक्ता राजीव महर्षि ने बताया कि श्री गांधी 10 फरवरी को हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की मंगलौर और अल्मोड़ा क्षेत्र अंतर्गत, जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि पूर्वाह्न 1120 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून पहुंचने के बाद वह 1150 बजे मंगलौर विधानसभा क्षेत्र जाएंगे। यहां अपराह्न एक बजे तक जनसभा को सम्बोधित करने के बाद, वह 0110 बजे मंगलौर विधानसभा क्षेत्र से जागेश्वर के लिए रवाना होंगे।
महर्षि के अनुसार, राहुल गांधी जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में अपराह्न 0300 से 0400 बजे जतक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जहां से वह सायं 04:10 बजे जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। वह 0510 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें