हल्द्वानी। जमीन दिलाने के नाम पर 12 लाख हड़प चुके प्रापर्टी डीलर ने आयुक्त की फटकार के बाद धनराशि भूमि खरीदने वाले के खाते में ट्रांसफर कर दी है। इसकी शिकायत आयुक्त दीपक रावत के पास करने के बाद उन्होंने आरोपी सतविंदर सिंह को एक सप्ताह के भीतर फरियादी को धनराशि देने के फरमान सुनाया था। इधर आयुक्त के फरमान के बाद जमीन विक्रेता रूद्रपुर निवासी सतविन्दर सिंह ने भुक्तभोगी देवकी अधिकारी निवासी द्वारहाट के खाते में रकम ट्रांसफर कर दी।
विदित हो कि देवकी अधिकारी ने वर्ष 2013 में सतविन्दर सिंह से ग्राम जयनगर तहसील रूद्रपुर में 1800 वर्ग फीट भूमि 12 लाख रूपये में क्रय की थी तथा धनराशि खाते में जमा की गई थी। उनका कहना है कि तब से विक्रेता न तो 12 लाख रूपये वापस कर रहा था ना ही भूमि पर कब्जा दे रहा था। इसकी षिकायत उन्हांेने आयुक्त दीपक रावत ने की। आयुक्त ने इस मामले में सतविंद्र सिंह को शिकायतकर्ता देवकी देवी की धनराषि वापस देने के निर्देश दिए थे। इधर धनराषि वापस मिलने पर देवकी अधिकारी ने आयुक्त दीपक रावत का आभार जताया।