- प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से ली स्थिति की जानकारी, राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की मदद की अपील
नई दिल्ली/देहरादून। उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने से हुई भीषण त्रासदी पर देशभर में शोक की लहर है। इस आपदा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ितों के प्रति अपनी सहानुभूति जाहिर की है। दोनों नेताओं ने राहत व बचाव कार्यों में हरसंभव प्रयास करने का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा, “उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं। लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।” प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी है और केंद्र से आवश्यक मदद पहुंचाने का भरोसा जताया है। पीएम मोदी ने यह स्पष्ट किया कि संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार राज्य के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी धराली आपदा को लेकर गहरी चिंता जताते हुए कहा, “उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से आई भारी तबाही के कारण कई लोगों की मौत और कई अन्य के लापता होने की खबर बेहद दुखद और चिंताजनक है। मैं प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और लापता लोगों के जल्द से जल्द मिलने की आशा करता हूं।” उन्होंने प्रशासन से राहत और बचाव कार्यों में तेज़ी लाने की अपील करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया कि वे ज़रूरतमंदों की हर संभव मदद करें और प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। धराली में आई इस प्राकृतिक आपदा ने कई परिवारों को गहरे संकट में डाल दिया है। अब केंद्र और राज्य सरकारों के समन्वय से राहत और पुनर्वास की दिशा में कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। आपदा के बाद देश के नेताओं की सक्रियता से यह स्पष्ट है कि उत्तराखंड की इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश एकजुट होकर साथ खड़ा है।






