हरिद्वार। हरिद्वार जिले की कोतवाली मंगलौर पुलिस ने एक युवक की गुमशुदगी को सुलझाते हुए उसकी हत्या का मामला उजागर किया है। युवक की हत्या एक शादीशुदा महिला के साथ प्रेम संबंध के चलते की गई थी। पुलिस ने जांच के बाद हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मृतक का मोबाइल फोन और चप्पल बरामद की है। घटना के अनुसार, शादाब नामक 24 वर्षीय युवक, जो मलकपुरा का निवासी था, की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली मंगलौर में दर्ज कराई गई थी। युवक की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर छानबीन की और उसके कॉल डिटेल्स की भी जांच की। कॉल डिटेल्स से पता चला कि युवक का एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग था।
जब इस बात की जानकारी महिला के पति को हुई, तो उसने और उसके देवर ने मिलकर युवक की हत्या करने की योजना बनाई। महिला ने शादाब को अपने घर बुलाया और पति व देवर के साथ मिलकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। शव को बोरे में बांधकर नहर में फेंक दिया गया। पुलिस की मेहनत और पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ और आरोपी गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार आरोपी में अफजाल पुत्र तस्लीम, निवासी तेलीवाला, महिला पत्नी आफताब, निवासी तेलीवाला, व सावेज पुत्र तस्लीम, निवासी तेलीवाला, थाना कोतवाली मंगलौर, जिला हरिद्वार शामिल हैं। पुलिस टीम में व0उ0नि0 धर्मेन्द्र राठी, उ0नि0 रफत अली, उ0नि0 नवीन नेगी, अ0उ0नि0 गजपाल राम, का0 मनोज वर्मा व का0 पप्पू कश्यप शामिल रहे।