- एसएसपी नैनीताल की सख्त हिदायत: स्टंटबाजी छोड़ें, समझदारी अपनाएं
नैनीताल। सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने और दिखावे की होड़ में अपनी जान जोखिम में डालने वालों पर नैनीताल पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। भीमताल झील में बोटिंग के दौरान खतरनाक स्टंटबाजी कर रहे दिल्ली के पांच युवकों और नाव मालिक पर पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए चालान किया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, प्रह्लाद नारायण मीणा, के निर्देशों के तहत की गई, जिन्होंने स्टंटबाजी और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसने का सख्त आदेश दिया है। रविवार को भीमताल पुलिस ने थानाध्यक्ष विमल मिश्रा के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान झील में स्टंट कर रहे पांच युवकों को रोका। आरोपी युवकों में आकाश, रोहित, गोपी कुमार, प्रदीप कुमार, और राहुल पलडिया शामिल हैं। इनके साथ ही नाव मालिक जावेद पर भी सख्त कार्यवाही की गई।
युवकों को थाने लाकर पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई और नाव मालिक से 5000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की हिदायत देते हुए कहा कि स्टंटबाजी से न केवल अपनी जान जोखिम में डालते हैं, बल्कि अन्य लोगों की सुरक्षा भी खतरे में डालते हैं। एसएसपी नैनीताल ने युवाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि “खतरनाक करतब (स्टंट) आपको अस्पताल या जेल में पहुंचा सकते हैं।” युवाओं से अपील की गई है कि यातायात नियमों का पालन करें और वाहनों या नावों पर खतरनाक स्टंटबाजी से बचें। ऐसा न करना न केवल आपकी जिंदगी को खतरे में डाल सकता है, बल्कि कानूनी कार्यवाही का सामना भी करना पड़ सकता है।