हल्द्वानी। शहर के बिड़ला स्कूल के पास हुए सनसनीखेज गोलीकांड की गुत्थी पुलिस ने महज कुछ ही दिनों में सुलझा ली है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी रोहित मंडोला उर्फ राजा मंडोला समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध पिस्टल, दो मैगजीन, एक जिंदा कारतूस तथा घटनास्थल से बरामद खोखा भी जब्त किया गया है। घटना 23 जून को प्रेमपुर लोशज्ञानी रोड स्थित बिड़ला स्कूल के पास हुई थी, जिसमें एक युवक को गोली मारी गई थी। घटना के बाद शहर में दहशत का माहौल बन गया था। मामले में कोतवाली हल्द्वानी में बीएनएस की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपियों की पहचान की और वन विभाग चेक पोस्ट के पास जंगल से सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी रोहित मंडोला के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों में रोहित मंडोला, प्रियांशु बिष्ट उर्फ हन्नु, विशाल बिष्ट, जीवन बिष्ट, उज्ज्वल परगाई, अक्षय रंगवाल और संदीप कुमार शामिल हैं। कई आरोपियों के खिलाफ पहले भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उज्ज्वल परगाई, विशाल बिष्ट और संदीप जैसे आरोपी चोरी, मारपीट और गैंगस्टर एक्ट जैसे मामलों में वांछित रहे हैं।






