
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में गौलापार बाईपास रोड पर मिले नवजात शिशु के शव के मामले बनभूलपुरा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि विगत दिवस गुरुवार को बनभूलपुरा पुलिस ने नवजात शिशु के गड्ढे में दबे शव की सूचना पर कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्ज़े में लिया और पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया था।
थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि गुरुवार को इंदिरा नगर गेट के पास नवजात शिशु के गड्ढे में दबे होने की सूचना मिली थी। जिसपर कार्यवाही करते हुए उपनिरीक्षक निधि शर्मा व उपनिरीक्षक संजीत राठौड़ कांस्टेबलों के साथ मौके पर पहुंचे और नवजात शिशु के शव को अपने कब्ज़े में लेकर पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया था।

थानाध्यक्ष ने बताया कि नवजात शिशु के शव को देखने से प्रतित होता है कि नवजात शिशु 9 माह का बालक है, तथा उसका शव 2-3 दिन पुराना है। उन्होंने कहा कि मामले में अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
