
- एसएसपी मणिकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे, अपराधियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में कई मामले दर्ज
रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और अंतर्राज्यीय चैन स्नेचरों के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों पर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में चैन स्नेचिंग, लूट, बलात्कार और वाहन चोरी जैसे गंभीर अपराधों में शामिल होने का आरोप है। पकड़े गए दोनों अपराधी, आकाश और नासिर, मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, ये दोनों अपराधी पिछले कई वर्षों से विभिन्न राज्यों में चैन स्नेचिंग और लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों को पकड़ने की कोशिश की, जिसमें आकाश और नासिर को गोली लगने से घायल हो गए। इन पर उत्तर प्रदेश के बरेली, राजस्थान और उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में गंभीर धाराओं के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी मणिकांत मिश्रा। पकड़े गए अपराधियों के पास से चैन स्नेचिंग में प्रयुक्त की गई एक अपाचे बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक, इन दोनों अपराधियों ने पहले भी कई बार जेल की सजा काटी है और अब फिर से सक्रिय हो गए थे।