हल्द्वानी। उत्तराखंड के भीमताल के एक घर में सेंध लगाकर चोर ने घर में रखे सोने पर हाथ साफ कर लिया है। पुलिस ने 12 घंटे के अंदर चोर को मय चोरी हुई जेवरात के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस बहुउद्देश्यीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि भीमताल नैनीताल निवासी विनीत जोशी ने सोमवार 08 जनवरी को भीमताल पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने परिवार के साथ रविवार 07 जनवरी को हल्द्वानी गया हुआ था। इसी बीच घर में रखे 12 तोला सोने के जेवरात चोरी हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया।
एसएसपी ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए थानाध्यक्ष भीमताल जगदीप नेगी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने कड़ी सुरागरसी- पतारसी व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सोमवार को चैकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे एक व्यक्ति आकिल खान पुत्र कामिल खान निवासी भवाली सरस्वती शिशु देवी मन्दिर भवाली जनपद नैनीताल के पास से लगभग 12 तोला सोने के जेवरात बरामद कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह चोरी किये गये जेवरात को अपने शौक पूरे करने के लिए बेचने हल्द्वानी जा रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष भीमताल जगदीप नेगी, उपनिरीक्षक भुवन चन्द्र जोशी (विवेचक), हे0का0 सुमित चौधरी, का0 संजय नेगी, का0 संजय साहनी, का0 अरविन्द सिंह राणा, का० प्रकाश चन्द्र, का0 राहुल राणा शामिल रहे।