हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के कुंडा में पुलिस ने नकली दवाई बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
उधमसिंह नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि बाबरखेड़ा (शाहगंज) में नैनी फैक्ट्री के पीछे एक घर में नकली दवाई बनाने की फैक्ट्री चल रही है। इसके बाद वरिष्ठ औषधि निरीक्षक सुधीर कुमार तथा मीनाक्षी बिष्ट को मौके पर बुलाया गया और सोमवार देर रात को काशीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह के नेतृत्व में छापा मारा गया।
पुलिस ने मौके पर मौजूद दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में नकली दवाई फैक्ट्री का मालिक विपिन कुमार पुत्र लक्ष्मी चंद निवासी मोहम्मदपुर जट थाना मंगलौर हरिद्वार हाल निवासी ग्राम सुल्तानगढ़, थाना कुंडा, उधमसिंह नगर भी शामिल है। आरोपी ने बताया कि उसे रूड़की में भी नकली दवाई की फैक्ट्री चलाने के आरोप में सन् 2018 में पकड़ा गया था वह पहले भी जेल जा चुका है। टीम ने मौके से दो करोड़ रूपये कीमत की नकली दवाइयां और 50 लाख रूपये की मशीनें बरामद की हैं। पुलिस ने मकान को सील कर दिया गया है। गिरफ्तार अन्य
आरोपियों में सहदेव गुप्ता पुत्र श्माम स्वरूप निवासी ग्राम भोजीपुरा, बहेड़ी, बरेली, उप्र, रवीन्द्र कुमार पुत्र जयवीर सिंह, निवासी पहाड़पुर थाना अनूपशहर, बरेली, उप्र, प्रदीप सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी बनियानी पूर्वा थाना देहात कोतवाली, हरदोई, उप्र, वासुदेव पुत्र भगवान स्वरूप निवासी पीपलसाना चौधरी, थाना भोजीपुरा, बरेली, उप्र, जगमोहन वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा निवासी हरियावाला, थाना कुंडा, उधमसिंह नगर, सचिन कुमार पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम मालधन रामनगर, नैनीताल, उदित कुमार पुत्र शीशपाल सिंह निवासी ग्राम कोटला नगला, थाना भगतपुर, मुरादाबाद, उप्र व पाकेश पुत्र चरनजीत सिंह निवासी कुदय्योवाला, थाना कुंडा, उधमसिंह नगर शामिल हैं।
पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सीओ श्री सिंह ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी कच्चा माल हरिद्वार से मंगाते थे और नामी कंपनी की नाम के रैपर दिल्ली के ओखला में स्थित अपर्णा इंटरप्राइजेज नामक कंपनी में छापते थे। आरोपी नकली दवाइयों को बनारस भेजते थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें