संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/ हल्द्वानी। भोलेनाथ गार्डन हल्द्वानी निवासी अंकुर गुप्ता पुत्र गजानंद गुप्ता ने विगत 5 सितंबर 2021 को कोतवाली हल्द्वानी में एक तहरीर कृष्णा नावलटीज नवाबी रोड हल्द्वानी निवासी सचिन कुमार पुत्र मुकेश कुमार के खिलाफ दी थी। जिसमें उनके द्वारा बताया गया था, कि उनके व अन्य कुछ लोगों से आरोपी सचिन कुमार ने करीब 6 लाख 12 हज़ार रुपये का माल लेकर फरार हो गया है।
उपरोक्त धोखाधड़ी की घटना का अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी डॉक्टर जगदीश चंद्र व क्षेत्रीय अधिकारी शांतनु पाराशर के पर्यवेक्षक में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
इसी क्रम में गठित पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्त सचिन अग्रवाल की गिरफ्तारी हेतु, नोएडा उत्तर प्रदेश रवाना किया गया, पुलिस टीम के द्वारा आज दिनांक 4 अक्टूबर को मुखबिर खास के जरिए प्राप्त सूचना पर अभियुक्त सचिन अग्रवाल को एमकेएम अपार्टमेंट सेक्टर 106 नोएडा से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त सचिन अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि वह गिफ्ट एवं टॉयज का व्यापारी है तथा कुछ समय पहले उसके नवाबी रोड हल्द्वानी में कृष्णा नावलटीज के नाम से फर्म थी, उक्त व्यापार में उसको बहुत कर्ज होने के कारण हल्द्वानी से अंकुर गुप्ता व अन्य व्यापारियों से लगभग छह लाख 12 रुपये की स्टेशनरी व गिफ्ट का समान उधार लेकर वह जयपुर भाग गया था।
जहां पर उसने अंकुर गुप्ता व अन्य व्यापारियों से खरीदा गया, लाखों रुपए का सामान नोएडा व अन्य स्थानों पर सस्ते रेट पर भेज दिया था। उक्त गिरफ्तारी व्यक्ति से पुलिस टीम द्वारा कुल 5 लाख 51 हज़ार रुपये बरामद किये हैं।
पुलिस टीम में कोतवाली हल्द्वानी प्रभारी अरुण कुमार सैनी, उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल, कांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल संजय नेगी शामिल थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें