हल्द्वानी। हरिद्वार के ज्वैलरी शोरूम में हाल ही में हुई डकैती की घटना के बाद नैनीताल पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। बुधवार को एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नैनीताल रोड स्थित कई प्रमुख ज्वेलरी शोरूमों की सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान शोरूम में सुरक्षा इंतजामों की गंभीरता से जांच की गई, जिसमें कई खामियां पाई गईं।

एसपी सिटी ने कहा कि सभी ज्वैलरी शोरूम मालिकों को अपने सुरक्षा गार्डों को सक्रिय मोड में रखने और असलहों की स्थिति बेहतर करने के निर्देश दिए गए हैं। चेकिंग के दौरान पाया गया कि कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे ठीक प्रकार से नहीं लगे थे। इस पर उन्होंने सभी बड़े शोरूमों को निर्देश दिया कि वे सीसीटीवी की डीवीआर को ऑनलाइन सर्वर से जोड़ें। इसके अलावा, रात के समय पुलिस गश्त को भी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है ताकि सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके।