संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड में अब से कुछ माह बाद 2022 विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसके लिए सभी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने प्रदेश में आकर अपनी पार्टी का चुनावी प्रचार प्रसार शरू कर दिया है। जिसके क्रम में आगमी 30 दिसंबर को भारत सरकार के मुख्या नरेंद्र मोदी हल्द्वानी आ रहे हैं, वह यहां एक रैली/ जन सभा को संबोधित करेंगे।
इस संबंध में उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री सुरेश भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देवभूमि उत्तराखंड से हृदय से प्रेम है तथा उन्होंने अपने देहरादून दौरे में भी देवभूमि को हज़ारो करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी थी। साथ ही 5 वर्ष में भी उन्होंने कई योजनाओं के साथ उत्तराखंड का चहुमुखी विकास कार्य करने में भी अपना योगदान दिया।
सुरेश भट्ट ने कहा कि ऐसा ही हल्द्वानी दौरे में होने जा रहा है, इस दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड को कई नई सौगात देने। जिससे कि उत्तराखंड विश्व के मानचित्र पर अपनी एक अलग उपस्थिति दर्ज कराएगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें