संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक दुःखद समाचार सामने आया है, जहां विगत रात्रि एक व्यक्ति की नैनीताल रोड स्थित होटल में हार्ट अटैक के बाद मृत्यु हो गई हैं। वही पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव प्रकाश पोखरियाल से मिली जानकारी के अनुसार महकपाल उम्र 60 वर्ष निवासी दिल्ली नैनीताल रोड स्थित सौरभ होटल में रह रहे थे, कि विगत रात्रि महकपाल को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें होटल स्टाफ के द्वारा पास ही में एक निजी अस्पताल लेकर आया गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई है। वही मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें