- केजरीवाल ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं
- आगामी वर्षी में आप बन सकती हैं तीसरा विकल्प
संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड में आगामी वर्ष 2022 फरवरी या मार्च के माह में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसकी तैयारियां सभी राष्ट्रीय व राज्य पार्टियां युद्ध स्तर पर कर रही हैं। प्रदेश की विधानसभा में अगल-अलग पार्टियों के दावेदार भी इन दिनों काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं तथा उनके द्वारा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के लिए होडिंग व फ्लक्स लगवाए जा रहें हैं।
वही विधानसभा चुनाव का समय करीब देख सभी राजनैतिक दलों के शीर्ष नेताओं का इन दिनों प्रदेश में आना-जाना भी काफी लगा हुआ हैं। इसी क्रम आज 19 सितंबर रविवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख व मुख्यमंत्री दिल्ली अरविंद केजरीवाल हल्द्वानी पहुँचे, यहाँ उन्होंने काफी कार्यक्रमो में हिस्सा लिया।
इसी बीच आप प्रमुख व मुख्यमंत्री दिल्ली अरविंद केजरीवाल ने नैनीताल रोड स्थित निजी बैंकेट हॉल में प्रेसवार्ता कर स्थानीय पत्रकारों बंधुओं से रुबरु हुए, तथा इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की।
दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगर हमारी सरकार यहां बनेगी तो 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी और पुराने बिजली का बिल माफ किया जाएगा। साथ ही 24 घंटे बिजली दी जाएगी। “मैं जो कहता हूं वो करता हूं”।हमने कहा मुफ्त बिजली देंगे तो देंगे। साथ ही 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरी भी देंगे ।
उन्होंने कहा कि 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरी देंगे, नौकरी मिलने तक हर महीने 5,000 रुपए भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा रोजगार और पलायन मंत्रालय भी बनाया जाएगा। इससे लोगों को राज्य में ही रोजगार मुहैया कराने का प्रयास होगा।
इधर प्रेसवार्ता के दौरान स्थानीय पत्रकार बंधुओ द्वारा अरविंद केजरीवाल की प्रेसवार्ता व बाहर से आए पत्रकार बंधुओं का बहिष्कार भी किया गया। उनका कहना था कि बाहर से आए पत्रकार बंधुओ द्वारा स्थानीय पत्रकार बंधुओ को प्रेसवार्ता की कवरेज करने के लिए जगह नहीं दी जा रही हैं, जिससे गुस्साए स्थानीय पत्रकार बंधुओ ने प्रेसवार्ता का बहिष्कार कर दिया।
जिसके पश्चात आप शीर्ष नेताओं द्वारा स्थानीय पत्रकार बंधुओ को समझाया व प्रेसवार्ता कवरेज करने के लिए आगे स्थान दिया गया।
वही मुख्यमंत्री केजरीवाल के द्वारा भी अपने संबोधन में स्थानिय पत्रकार बंधुओ को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट किया व माफी भी मांगी गई।
प्रेसवार्ता के पश्चात आप प्रमुख व मुख्यमंत्री दिल्ली अरविंद केजरीवाल द्वारा तिरंगा संकल्प यात्रा में हिस्सा लिया, इस दौरान उनके साथ आप मुख्यमंत्री चेहरा अजय कोठयाल, कार्यवारी प्रदेश अध्यक्ष कुमाऊँ भूपेश उपाध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, कैम्पेनिंग कमेटी अध्यक्ष दीपक बाली, कैम्पेनिंग कमेटी उपाध्यक्ष बसंत कुमार एडवोकेट, प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू, प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल कादिर फार्मर, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ रामसरन वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ज़रियब सिद्दीकी मौजूद रहे।
वही तिरंगा यात्रा बरेली रोड लक्ष्मी शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर रामलीला ग्राउंड पर समाप्त हुई, इस दौरान सड़को पर आम आदमी पार्टी के समर्थन में काफी जन सैलाब देखा गया। जिससे ऐसे प्रतीत होता है कि आगामी वर्षो में आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में सवीकार्यता बढ़ती जाएगी।
इधर रामलीला ग्राउंड हल्द्वानी में जनता अरविंद केजरीवाल का इंतजार ही करते रह गई तथा अरविंद केजरीवाल द्वारा रामलीला ग्राउंड के बाहर ही लोगो से शमा मांगकर बाहर ही सभा समाप्त कर दी गई व अपनी गाड़ी से बाहर से बाहर ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वही रामलीला ग्राउंड में काफी लोगों द्वारा अरविंद केजरीवाल का इंतज़ार किया जा रहा था, अरविंद केजरीवाल के ना आने से लोगो में निराश देखी गई।
तिरंगा यात्रा के दौरान मंगल पड़ाव चौकी क्षेत्र अंतर्गत पुलिस द्वारा यात्रा में ड्रोन उड़ाने की कोशिश कर रहे हैं, एक युवक के पास से ड्रोन अपने कब्जे में लिया गया।
वही इस संबंध में क्षेत्रीय अधिकारी शांतनु पराशर के द्वारा बताया गया कि ड्रोन उड़ाने की कोई परमिशन नहीं थी व ड्रोन उड़ाने वाले व्यक्ति के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें