
धारी/नैनीताल। गौला एवं कलसा नदी व उसकी सहायक नदियों में स्थित तालों, परीताल, भालूगाड़, हरीशताल, लोहाखाम ताल तथा नदियों-गाड़-गधेरों, तालाबों, पोखरों में स्नान व तैरने पर प्रतिबंध लगा दिया है। एसडीएम धारी केएन गोस्वामी ने कहा है कि पदमपुरी गौला की सहायक नदी कलसा व उसमें बने परीताल में नहाने के दौरान बीते सालों में चार व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।
इसके मद्देनजर गौला की सहायक नदियों में बारिश के दौरान इन नदियों में आवागमन पर रोक लगा दी है। उन्होंने अधिशासी अभिंयता सिचाई हल्द्वानी को नदियों और सहायक नदियों एवं तालों में लाल रंग में साईन बोर्ड लगाने के निर्देष दिए हैं। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लघंन करने व प्रतिबंधित क्षेत्र की नदियों एवं तालों में स्नान व जलक्रीडा करने पर भारतीय सुरक्षा संहिता 2023 के अन्तर्गत आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी की जायेगी।