संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। शहर अतिक्रमणकारियों का काफी बोल बाला हैं, शहर में लग रहे जाम से ही पता लगा सकते हैं। महानगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए स्थानीय प्रशासन व नगर निगम के द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है, लेकिन फिर भी अतिक्रमणकारी अतिक्रमण करने से बाज़ ही नही आ रहे हैं।
एक ऐसा ही मामला आपको बताते चलें कि सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल के पास अतिक्रमण हो कि चलते आयेदिन जाम की स्थिति बनी रहती हैं। जिसके चलते आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।
वही आज 15 सितंबर बुधवार को दोपहर के समय जाम के चलते 108 एम्बुलेंस कई मिनट जाम होने की वजह से फंसा रहना पड़ा। बेस अस्पताल के रामलीला ग्राउंड की ओर जाने वाली रोड बने मेन गेट पर अतिक्रमण का यह आलम हैं कि दुकानदारों द्वारा सड़को पर अपना समान सजा कर रख रखा है।
साथ ही सुने पर सुहागा यहाँ की उक्त रोड़ पर बाइक स्वामियों द्वारा अपनी बाइक आड़े तिरछे खड़ी कर दी जाती है, जिससे आम जन मानस को अस्पताल आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।
इधर एक ओर ऐसा ही मामला रोडवेज चौराहे से होते हुए वर्कशॉप लाइन से तिकोनिया चौराहे तक भी आज दोपहर के समय भयंकर जाम देखने को मिला, जिसकी एक मुख्य वजह नगर निगम द्वारा आम जनता के लिए पैदल चलने के लिए बनाए गए फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा कब्जा कर अतिक्रमण कर दिया गया है, ऐसे में अगर कोई आवश्यक कार्य से जाए तो कैसे जा सकता है, जगह-जगह फुटपाथ पर दुकानदार के द्वारा फुटपाथ पर अपना होने का एहसास दिलाते हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें