देहरादून। उत्तराखण्ड के देहरादून जनपद में गुरुवार को एक कार के गहरी खाई में गिरने से तीन यात्रियों की मौत हो गई। सभी मृतक हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने बताया कि आज थाना कालसी अन्तर्गत इच्छाडी बांध से करीब छह किमी आगे त्यूणी की ओर एक वाहन के गहरी खाई में गिरने के बाद टोंस नदी के किनारे पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद बचाव दल और पुलिस दोनों टीमें मौके पर पहुंचीं। घटना स्थल राजस्व क्षेत्र के अंतर्गत होने के कारण उप जिलाधिकारी को भी सूचित किया गया।
रेस्क्यू टीम ने करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिरे वाहन के पास दो व्यक्ति पड़े देखे तथा एक व्यक्ति गाड़ी के अंदर ही मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। जिन्हें सड़क किनारे पहुंचाया गया। नेगी ने बताया कि वाहन के नंबर से वाहन स्वामी से फोन द्वारा संपर्क साध कर दुर्घटना की जानकारी दी गई। जाँच में जानकारी मिली कि वाहन में तीन व्यक्ति ही सवार थे, जो रात्रि में विकासनगर से सामान लेकर हिमाचल की ओर जा रहे थे। इस स्थान के आसपास कोई रिहायशी स्थान न होने के कारण दुर्घटना के संबंध में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई। मृतकों की शिनाख्त दिलशाद (24) पुत्र इब्राहिम, रमिश रांता (34) पुत्र रामानंद और विक्रम पुत्र (31) रमेश के रूप में हुई है। सभी निवासी कोटी सराय, तहसील नेरवा, हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं।