संवाददाता-अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जहां राज्य में खटीमा से कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का आगाज कर दिया है तो वही परिवर्तन यात्रा का नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया जहां दूसरे दिन की परिवर्तन यात्रा की रैली को जिले में हल्द्वानी में निकाली गयीं तो वहीं दुसरे दिन की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ उधमसिंहनगर के किच्छा से शुरू कराकर नैनीताल के हल्द्वानी में समाप्त किया गया। अपने विभिन्न पड़ाओ पर आयोजित जनसभाओं में परिवर्तन यात्रा में कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली तो वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आयोजित जनसभाओं में इसे सरकार का परिवर्तन बताया है।
परिवर्तन यात्रा रैली मे कांग्रेस के शीर्ष नेता कांग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, चारों कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल समेत सभी बडे़ नेताओं ने शिरकत की तो वहीं परिवर्तन यात्रा के जलूस के माध्यम से कांग्रेस ने राज्य में सरकार के परिर्वतन को लेकर जनसभाओं का भी आयोजन किया है।
बता दें कि परिवर्तन यात्रा के माध्यम से कांग्रेस मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, कर्मचारियों के शोषण, विकास के मुद्दों तमाम विकास के मुद्दों को जनता के बीच ले जा रही है । तो वहीं केंद्र की मोदी सरकार के किसानों के खिलाफ लाऐ गये तीन बिलों पर किसानों के साथ षड्यंत्र करने का आरोप लगा रही है।
परिवर्तन यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष हरीश रावत का कहना है की विधानसभा चुनाव 2022 में जनता ने बीजेपी को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है और कांग्रेस के सत्ता में आने पर राज्य आंदोलनकारियों के सपने के राज्य को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करेगी वही नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का कहना है की परिवर्तन यात्रा को लेकर जनता का सैलाब रैली में उमड़ रहा है और जनता ने भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है।
गौरतलब है कि परिवर्तन यात्रा को लेकर जहां कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा रैली में जनता का सैलाब उमड़ रहा है तो वहीं कांग्रेस परिवर्तन यात्रा के माध्यम से पांच साल पुरे करने जा रहीं भाजपा सरकार पर विकास के नाम पर राज्य में तीन मुख्यमंत्रियों को बदलने और विकास के नाम पर जनता और किसानों को ठगने का आरोप लगा रही है ।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें