

संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। बाल विकास परियोजना हल्द्वानी ने शहर के बाजार क्षेत्र में पोषण अभियान के तहत पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में वार्ड नं0 15 के पार्षद शाकिर हुसैन, वार्ड नं0 21 के पार्षद गुफरान अहमद व वार्ड नं0 22 के इस्लाम मिकरानी मौजूद रहे।
कार्यक्रम मे क्षेत्रीय सुपरवाइजर कुसुम लता टौलिया द्वारा विभागीय योजनाओ एवं पोषण से सम्बन्धि जानकारी लाभायी को दी गई तथा 10 गर्भवती की गोद भराई कर पोषण किट वितरण की गयी, साथ ही धात्री माताओ को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण की। और कुपोषित 18 बच्चो को स्वच्छता किट भी दी गई, व किशोरी बालिकाओं, द्वारा पोषण से सम्बन्धित रंगोली प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें प्रथम खुशबू, द्वितीय अलीशा द्वतीय प्रिया को पुरस्कार दिया गया।

वही कार्यक्रम में सुपरवाइजर उपध्याय चित्रा कोहली भी मौजूद मौजूद रही, तथा आगनबाडी कार्यकत्री अंजू, सायरा, सलमा, गुलाफशा, सोफिया, शाज़िया सिद्दीकी और समस्त कार्यकत्री एवं सहायिकाएं भी मौजूद थी।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें